Posts

Showing posts from August 14, 2022

कहानी अंधविश्वास की राजनरायन पर आधारित भुल।

         राजनारायन की कहानी अंधविश्वास पर एक बार राजनारायन को अपने दफ्तर किसी आवश्यक काम से मुंबई जाना था। वे तैयार होकर स्टेशन के लिए निकल ही रहे थे कि पीछे से उनके नौकर के छींकने की आवाज सुनाई दी। यह सुनकर राजनारयण की मां ने पहले तो अपने नौकर को जी भरकर कोसा और फिर राजनारयन से बोली,          "बेटा, थोड़ी देर ठहर कर जाओ,, इस नौकर को भी अभी छींककर अपशकुन करना था।"अपनी मां की बात सुनकर राजनारयण मुस्कराकर बोले,"मां! नौकर की तो तीन दिन से तबियत खराब है। जुकाम के समय तो छींक आएगी ही। इसमें भला कैसा अपशकुन!"राजनारयन के समझाने पर भी उनकी मां ने उन्हें उस समय जानें से रोक दिया।         थोड़ी देर बाद राजनारायणं जानें के लिए निकले ही थे कि तभी एक बिल्ली उनका रास्ता काटकर निकल गईं। यह देखकर राजनरायण की मां पर तो जैसे वज्रपात हों गया। उन्होंने तुरंत राजनारायण का हाथ पकड़कर उन्हें रोक लिया और उस बिल्ली को खुब गालियां दी। राजनरायन ने जब उन्हें समझाने की कोशिश की तो वे बोलीं,"बेटा बिल्ली रास्ता काट दे, तो वह बहुत बड़ा अपशकुन होता ह...