होस्टल में A.R.Kujur. के साथ प्रेत आत्मा
सच्ची कहानी VVIT की ओर से A.R.Kujur के साथ बुरी आत्मा कुछ दिन की बात है। बिहार के पौराणिक कथा में से एक पूर्णिया जिले में स्थित मरंगा चौक। इसी मरंगा चौक में 2003 से 2008 तक अप्रैल महीने में 6 सालों तक बन कर विद्या विहार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज का निर्माण हुआ। इसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मई महीने में आकर विद्या विहार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज का उद्घाटन करके चले गए। वीवीआईटी कॉलेज में कक्षाएं 5 जून 2008 में शुरू होते हुए सेशन 2008 से 2012 के विधार्थियो ने जमकर पढ़ाई करने लगे,ऐसे ही लगातार कक्षाएं संचालित रूप से चलने लगे। इसी बीच साल 2009 में girls hostel में कुछ घटनाएं हुईं। गर्ल्स हॉस्टल में एकदम सुंदरी सी लड़की का नाम अनामिका कच्छप थी वह एकदम कक्षाएं में सबकुछ का जवाब आसानी से दे देती थी। लेकीन उनके दिमाग में टेंशन भरा पड़ा रहता था। वह कक्षाएं में हमेशा नंबर एक टॉपर आती थी, ऐसे ही कुछ दिनों तक लगातार टेंशन में रहती थी। अनजाने में अन...