प्यार का डर सस्पेंस में
अनहोनी प्यार में डर एक दिन की बात है। कुछ सालों के बाद पंडित माया राम उरांव के पास एक होनहार अतुल राजा कुजूर आ कर अपनी बात कहा कि मेरे घर में कुछ तो गड़बड़ हैं जैसे कि इधर उधर का आवाज और हलचल पैदा होता हैं ये सारी बातें बता दिए। तो पंडित माया राम उरांव ने कहा ठीक हैं मैं आता हूं,तुम्हारे घर तब बताते हैं कि तुम्हारे घर में रखा क्या गया हैं। 35 साल पहले की बात है। एक दिन अतुल राजा कुजूर के घर में परिवार के सारे लोग रहते हैं। जिस परिवार में अतुल राजा कुजूर रहता था उसी परिवार में कुछ घटनाएं हुईं थीं। बताते हैं इस कहानी के मोड़ पर _____ पूर्णिया जिले के महाराजी हाता गांव में एक बार जन्मदिन के शुभ अवसर पर जश्न मनाया था, उसी रात सब लोग इकट्ठा हों कर केक काटे गए और नाच गान शुरु हुआ, साथ ही साथ सभी लोग एक दूसरे से गले मिले। कुछ ही मिनटों में बिजली चली गई, सब लोग चिल्लाने लगे ओह माई गॉड बिजली चली गई और ओह...हा..... ही.... आह..... करने लगे। तब तुरंत 15 मिनट के बाद बिजली आ गईं और फिर से इकट्ठा हो कर नाच गान करने लगे, इसी बीच रात के 10 बज कर 15 ...