किस्मत की रेखा प्यार में
एक रहस्य की बातें हैं। एक दिन अतुल राजा कुजूर जब नदी के किनारे जाता हैं तो उनके सामने अचानक से प्रकट होती विश्व सुंदरी अनन्या बेक उधर से आती हुई दिखाई देती हैं । अतुल जब दूर से देखने के लिए कोशिश करता है तो वो बदसूरत दिखती हैं तो उस लड़की को देखना बंद कर देता है। इधर अतुल राजा कुजूर नदी में नहाने चला जाता हैं और अनन्या बेक,अतुल को चुपचाप से निहार रही थीं। अतुल काफी देर से नदी में नहा रहा था कि अचानक उनके सामने पेड़ की डाली के तरह सांपो का बौछार दिखाई देने लगा तो अचानक झटपट झटपट नदी से बाहर निकल आया और चिल्लाते हुए घर की तरफ़ भागे और अपनी मां को सारी बातें बता दिए।
अनन्या बेक, अतुल के पीछे पीछे चुपचाप से जाने लगी और उनका परिवार को और घर को भी देख ली।
एक दिन गहरी नींद में सोया अतुल अपने कमरे में,अचानक अनन्या उनके कमरे में आ कर उसके साथ लिपट लिपट कर रोमांस करने लगी और अतुल नींद में ही सपना देखने लगता हैं पता ही नहीं चलता है कि उनके साथ रात में क्या क्या हों गया। जैसे ही नींद का सपना खत्म होने लगता है तो अचानक उठ खड़ा होता देख अनन्या वहां से जानें लगती हैं तब अतुल अपना पैंट को देखता है तो पूरे के पूरे शरीर में माल चू गया है तो तुरंत अतुल ने अनन्या का पीछा करने लगता है कुछ ही दूर जानें के बाद अनन्या लुप्त हों जाती हैं। इधर अतुल सोचने लगता हैं कि मेरे साथ रात में क्या हुआ?
कुछ ही दिनों के बाद अतुल फिर से नदी में नहाने चले आता हैं जो 4- 5 महीने पहले आया करते थे। एक बार फिर से वहीं लड़की अतुल से 10 मीटर की दूरी में दिखाई देने लगी तो अतुल गौर से एकटक देखने लग जाता हैं और फिर याद करने करने लग जाता हैं कि ये तो वहीं लड़की थी जो दूर से बदसूरत दिखती थी, जब निकट से देखा तो राजकुमारी जैसी अमृत कलश दिखी। तभी अतुल का मन चकराने लगता हैं और बेहोश होकर जमीन पर गिर जाता हैं तो फिर अनन्या, अतुल को अपनी हवेली पे ले जाकर अपने कुटिया में सुलाती है जहां से अमृत ज्ञान प्राप्त होता हैं , कुछ ही मिनटों में अतुल को होश आ जाता हैं और फिर उठकर अनन्या से पूछने लगता हैं कि मै कहां हूं? अनन्या सारी चीज़े बता देती हैं। इसके बाद अंत में कहती हैं अतुल से, कि आप पापा बनने वाले हैं और मै मां बनने वाली हूं।
अतुल ये चीज़े सुन कर अकबका जाता हैं। आप लोग इस कहानी में अतुल बिना शादी किए हुए पापा कैसे बने? ये तो सोच रहे होंगे जानने के लिए इस चैनल को फॉलो करें और 10 लोगों को शेयर करें।
जय जौहर
जय सरना
जय चाला आयो

Comments
Post a Comment