होस्टल में A.R.Kujur. के साथ प्रेत आत्मा
कुछ दिन की बात है। बिहार के पौराणिक कथा में से एक पूर्णिया जिले में स्थित मरंगा चौक।
इसी मरंगा चौक में 2003 से 2008 तक अप्रैल महीने में 6 सालों तक बन कर विद्या विहार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज का निर्माण हुआ। इसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मई महीने में आकर विद्या विहार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज का उद्घाटन करके चले गए।
वीवीआईटी कॉलेज में कक्षाएं 5 जून 2008 में शुरू होते हुए सेशन 2008 से 2012 के विधार्थियो ने जमकर पढ़ाई करने लगे,ऐसे ही लगातार कक्षाएं संचालित रूप से चलने लगे। इसी बीच साल 2009 में girls hostel में कुछ घटनाएं हुईं।
गर्ल्स हॉस्टल में एकदम सुंदरी सी लड़की का नाम अनामिका कच्छप थी वह एकदम कक्षाएं में सबकुछ का जवाब आसानी से दे देती थी। लेकीन उनके दिमाग में टेंशन भरा पड़ा रहता था। वह कक्षाएं में हमेशा नंबर एक टॉपर आती थी, ऐसे ही कुछ दिनों तक लगातार टेंशन में रहती थी। अनजाने में अनामिका ने गहरी रात के 12:50 बजे के करीब वो अपने बेडशीट के ऊपर पंखा लगा रहने के कारण इसने अपना दुपट्टा पंखा के ऊपर लटका दिया और उस पर फांसी लगा कर मौत पर गले लगा ली। इसके बाद जो होना था वो हो कर रहेगा। सुबह होने के बाद सभी लोग नहाने चले गए और 9: 45 बजे कक्षाएं शुरू होने वाला हैं। इसी बीच अनामिका की दोस्त लोग जब उनका मोबाईल पर कॉल करने लगी तो वो उठा नहीं रही थीं, तो दोस्त लोग तुरंत उसके रूम में जा कर जब देखी तब होश उड़ गया और वो अधमरी पड़ी थीं। तुरंत दोस्त लोगों ने हॉस्टल वार्डन के पास जा कर कह दी कि अनामिका कच्छप मर गईं हैं तो तुरंत हॉस्टल वार्डन अनामिका कच्छप के पास आ कर देखा तो देखते ही रह गया वो कहने लगे कैसे हुआ? क्या हुआ और कैसे मरी? जोर जोर से बोलने लगे हाय दय्या क्यों मर गईं क्या कुसूर था जो की अपने आप मर गईं। शाम के करीब उसे शमशान घाट पर अनामिका को जला दिया।
कुछ महीने के बाद साल 2013 में नए नए लोग लड़का लड़की एडमिशन करने वीवीआइटी में चला आया और कुछ लोग हॉस्टल में शिफ्ट भी हों गए।
एक दिन गर्ल्स हॉस्टल में एक लड़की अकेले बेडशीट में सोने चली गईं उसको कुछ पता नहीं था कि इस हॉस्टल में प्रेत आत्मा का वास हैं। वो लड़की आराम से सोने लगी, रात के करीब 1 बजे उसे जोर से पेशाब लगा तो तुरंत वो बाथरूम चली गईं और आराम से पेशाब करने लगी और उसके सामने एयना लगा हुआ था वो जैसे ही आयना को देखी वैसी ही उसे भूत दिखाई दिया,तुरंत पीछे जैसे मुड़ी वैसे ही आत्मा गायब हो गईं और इन्होंने चिल्लाकर कहने लगी ओय माय गॉड यहां पर भूत का साया हैं हम नहीं रहेगें बोलते बोलते बाहर निकल कर भाग गईं और दोबारा वापस कॉलेज नहीं आई।
कुछ सालों के बाद 2019 में लड़के और लड़कियां एडमिशन करने चले आएं। उसमें से एक बहुत ही अच्छा होनहार छात्र अतुल राजा कुजूर आए और आकर VVIT कॉलेज में प्रवेश कर लिया और पढ़ना शुरू कर दिया। एक दो दिन लगातार अतुल राजा कुजूर कॉलेज जानें लगे तो इसी बीच सोनम तिग्गा ने उसे देखें बिना कक्षा में बैठ गईं और और वो भी ध्यानपूर्वक पढ़ने लगी। इसके बाद जो होना था वो भयंकर रूप हुआ जैसा मानो कि पहली बार हों रहा हैं।A.R. कुजूर रोज कॉलेज जाने लगा साथ ही साथ उनका जो भी दोस्त लोग था वो भी इसके साथ साथ कक्षा जाने लगे।
कुछ दिनों बाद कुजूर एक लड़की को कॉलेज में आते देख कुजूर का मुंह से लार टपकने लगे उधर से लोग आते देख सब लोग कहने लगे कि कभी ये लड़का किसी कोई लड़की को कभी देखा नहीं था जैसे कभी देखा ही नहीं था। वो लड़की का नाम अनन्या खलखो था। ए आर कुजूर जब अनन्या को देखने लगा तो उसके चेहरे पर रौनक बढ़ गया और उसके पीछे पीछे चलने लगे लेकीन अनन्या खलखो कभी भी कुजूर को देखी ही नहीं थी तो उसको क्या पता कि मेरे पीछे कुजूर नाम का पीछे पड़ गया। कुछ दिन ऐसे ही चलता रहा।
एक दिन ए आर कुजूर हिम्मत करके सबके सामने जा कर अनन्या खलखो को प्रपोज कर उसे प्यार का इजहार किया तो अनन्या ने अपना पैर से चप्पल निकाल कर उसके मुंह पर थप्पड़ जड़ दी और कहने लगी तुम होते कौन हों? जो की मेरे को प्रपोज कर डाला इतना भी सेंस नहीं था कि मैं अच्छे घराने की लड़की हूं और मेरा वेष भूषा क्या है? और तुम इतना घटिया किस्म और दुबले पतले फटा छीटा कपड़ा पहन कर आई लव यू कहने चले आए तुमको शर्म आना चाहिए कुजूर। हट जाओ सामने से, कहा कहा से आ कर प्रपोज कर डालते हैं इतना बोलने के बाद। कुजूर ने अनन्या को कहा जिस तरह से तुम मुझे रिजेक्ट की हों उसी तरह तुम मेरे पास एक न एक दिन मेरे पास जरुर आओगी, इतना कहने के बाद चल दिए कुजूर अपने क्लास में। 3 साल के बाद अनन्या ने ए आर कुजूर को ढूंढने लगी, कहा चले गया मुझे छोड़ कर, काफी देर तक खोजने लगी। कुछ दिन बाद ए आर कुजूर अपने कक्षा में फिसड्डी साबित होते चले गए। बहुत दिनों के बाद अनन्या खलखो जब कॉलेज आने लगी तो तुरंत ए आर कुजूर कुजूर को कक्षा में बैठते हुए हुए देख ली और चुपचाप वो अपने क्लास में चली गईं। जैसे ही लॉन्च हुआ वैसे दोनों अपने क्लास से बाहर निकले। अनन्या ने कुजूर के पास आ कर बोली मुझे माफ कर देना मै तुमको पहचान नहीं पाए इसलिए मैं तुमको रिजेक्ट कर डाली I am sorry अतुल राजा कुजूर। ए आर कुजूर भी वैसे ही तरपाते रहे जैसे मुझे तरपाई थीं।कुछ दिन ऐसे ही चला। बहुत दिनों के बाद ए आर कुजूर और अनन्या खलखो का प्यार चरम सीमा पर पहुंच गए जहां तक पहुंचना चाहिए था। धीरे धीरे इन दोनों ने प्यार का शुरुआत लड़ते झगड़ते हुआ और सबकुछ ठीक ठाक चलता रहा। फिर ये दोनों एक कोने में जाकर रोमांस करने और अंदर बाहर अंदर बाहर करने लगे और पूरी तरह से इश्क फरमाने लगे। उधर कक्षा भी चल रही हैं। एक रात की बात है जब कुजूर हॉस्टल में अपने बेडशीट में सोने लगे तो अचानक कुजूर का आंखे 12:17 बजे खुल गया और बाथरूम चले गए पेशाब करने के लिए। जब पेशाब करके आया तो उसे खिड़की के बाहर भूत दिखाई दिया और बाहर से रूम के अंदर आत्मा आई और कुजूर आत्मा को देखते ही इसका हाथ पैर टन टना टन शरीर पूरा सीधा हों गया और हिल नहीं पा रहा था और आत्मा अचानक गायब हों गईं। फिर कुजुर का शरीर ठीक हों गया। सुबह होते ही अपने दोस्त को कहा कि मैंने भूत को देख लिया फिर भी वो लोग कुजुर का बाते अनसुनी कर दिया। इसके बाद कुजुर सब दिन से आज तक हॉस्टल में अकेले रहना बंद कर दिया और साथी लोगों के साथ सोने लगे। और फिर धीरे धीरे कुजुर का मन में भूत का डर खत्म होने लगा और आराम से रात में सोने लगा। अब इधर कुजूर अपने कक्षा में टॉपर आने लगे और कुजूर की गर्ल फ्रेंड भी फ़ास्ट डिवीजन आने लगी और चारों तरफ हरियाली छा गईं। सब लोग जानने लगे कि ये दोनों बेइंतहा मोहब्बत मोहब्बत करते हैं।
Comments
Post a Comment